उज्जैन में पहली बार वीडियों कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से अमेरिका में निवासरत् फरियादिया के कथन कराए गये।* 

 


 उप-संचालक (अभियोजन) डॉ. साकेत व्यास ने अभियोजन की घटना अनुसार बताया कि उज्जैन न्यायालय में लंबित धोखाधडी के सत्र प्रकरण में श्रीमान राजेन्द्र देवड़ा, चतुर्थ अपर सत्र न्यायाधीश, के न्यायालय द्वारा अमेरिका में रह रही पक्षकार के कथन वीडियो कॉन्फ्रेस के माध्यम से लिये गये, मामले में सर्व प्रथम न्यायाधीश द्वारा पक्षकार को समंस जारी कर वीडियों कॉन्फ्रेस के लिए उपलब्ध होने के लिए भेजा, जिसकी प्राप्ति भी ई-मेल पर ली गई। न्यायालयीन समय एवं अमेरिका के समय का सामंजस्य बैठाकर पक्षकार की सुविधा अनुसार अमेरिका में निवासरत् पक्षकार के कथन लेखबद्ध किये गये। कथन की प्रति हस्ताक्षर के लिए माननीय उच्च न्यायालय के द्वारा प्राधिकृत ई-मेल द्वारा अमेरिका भेजी गई, जिस पर तत्काल हस्ताक्षर प्राप्त कर उक्त प्रति को न्यायालय के अभिलेख पर लिया गया। नियमानुसार मूल प्रति 72 घण्टे के भीतर कोरियर के माध्यम से न्यायालय को भेजने के निर्देश भी पक्षकार को दिये गये। प्रकरण की कार्यवाही में सिस्टम ऑफीसर श्रीमती कृतिका अष्ठाना को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया।  मुकेश कुमार कुन्हारे
          अभियोजन मीडिया सेल प्रभारी                                जिला उज्जैन म.प्र.